Site icon NewSuperBharat

भाजपा  का संकल्प पत्र जुमलों और झूठ से भरा हुआ : प्रेम कौशल 

हमीरपुर / 15 अप्रैल / रजनीश शर्मा ///

भाजपा का संकल्प पत्र पुरानी बोतल में नई शराब की तरह है।प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने मीडिया को जारी ब्यान में कहा भाजपा ने अपने पुराने संकल्प पत्रों में देश की जनता से किए वादों को ही नए अंदाज़ में प्रस्तुत किया है।उन्होंने कहा कि जनता बार बार भाजपा के जुमलों और झूठ में नहीं आयेगी  जनता जान चुकी है कि भाजपा की गरंटिया पूरी करने का वादा करने वाला नेता ही झांसा राम है और बी जे पी द्वारा जारी संकल्प पत्र की कोई विश्वसनीयता नहीं है

क्योंकि इससे पूर्व के दो लोकसभा चुनावों किए गए वादों को पूरा करने की बजाए उल्टा देश के लोगों के साथ छल और धोखा किया है,जनता अब प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियों,15 लाख खातों में डालने,किसानों की आए दुगनी करने साथ ही मंहगाई,और चुनावी बांड के माध्यम से किए दुनियां के सबसे बड़े घोटाले एवं अग्निपथ जैसी युवा विरोधी योजना का हिसाब लेगी।भाजपा और इसके तमाम नेता अपनी विश्वसनीयता पूरी तरह से खो चुके हैं इसलिए बी जे पी का संकल्पत्र नेपकिन पेपर से ज़्यादा कुछ भी नहीं।

Exit mobile version