Site icon NewSuperBharat

गोलवाग के अमृतपाल ने जीती चम्बोह छिंज  की माली,  विजय बहल ने बांटे इनाम

हमीरपुर / अप्रैल / 13 रजनीश शर्मा ///

हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के तहत चम्बोह  गांव में छिंज  मेले का आयोजन किया गया। छिंज  मेले। में भाग लेने के लिए पंजाब , हिमाचल, दिल्ली , जम्मू कश्मीर तथा हरियाणा से पहलवान पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  टौणी  देवी के प्रमुख व्यवसायी और समाज सेवी  विजय बहल  ने पहलवानों को प्रोत्साहित किया। अपने संबोधन में विजय बहल ने छिंज कमेटी चम्बोह  द्वारा किए जा रही 18 वीं छिंज पर बधाई दी । उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में कुश्तियों का आयोजन प्राचीन काल से हो रहा है । कमेटी द्वारा हिमाचली पहलवानों को प्रोत्साहन दिए जाने पर विजय बहल ने  प्रशंसा व्यक्त की।  इस दौरान बेटी स्वस्तिका द्वारा युग के आसनों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई।

बेटी के योग आसन देख दर्शक दंग रह गए। दर्शक लगातार बेटी स्वास्तिका का मनोबल बढ़ाते रहे । इस  मौके पर जिला परिषद सदस्य पवन कुमार, रिटायर्ड तहसील दार भूमिदेव , केहर सिंह, नंद लाल, प्यार सिंह मुनीश कुमार, रमेश कुमार , चतुर सिंह और सुभाष चंद्र मौजूद रहे। विजय बहल ने बड़ी माली  के विजेता गोलबाग़ के अमृतपाल को कमेटी द्वारा घोषित 31 हजार तथा गुर्ज़ और  उपविजेता दिल्ली के बबलू को  25 हजार रुपए देकर सम्मानित किया।  छोटी माली लक्की और नवीन के बीच हुई जिसमें विजय  रहे पहलवान को 21 हजार रुपए और गुर्ज  तथा उपविजेता को 15  हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया।

Exit mobile version