अणु ग्राउंड हमीरपुर 13 और 14 अप्रैल को बड़ी स्क्रीन पर दिखेंगे आईपीएल मैच

हमीरपुर / 12 अप्रैल / रजनीश शर्मा ///
बीसीसीआई और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग में हमीरपुर के अणु ग्राउंड में आईपीएल के मैचों को नए अंदाज में दिखाया जायेगा। हमीरपुर में 13 और 14 अप्रैल को जुनून भरे दिलचस्प टाटा आईपीएल मैचों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
टाटा आईपीएल फैन पार्क में जायंट स्क्रीन पर हर रोमांचक पल कैप्चर करने के साथ प्रत्येक वेन्यू लाइव एक्शन दिखाया जायेगा । इस फैन पार्क में एंट्री फ्री है। इस बारे में अरुण भाटिया और अरुण गुप्ता ने बताया कि फैन्स को लगेगा कि वे स्टेडियम में बैठ कर अपनी-अपनी टीमों को चीयर रहे हैं। उन्होंने कहा कि करीब चार हजार लोगों को एक साथ एक ही जगह बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल के मैच 13 और 14 अप्रैल को देखनेबको मिलेंगे। इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।