पीएनबी के 130वें स्थापना दिवस पर किया रक्तदान
हमीरपुर / 12 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
पंजाब नेशनल बैंक के 130वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर बैंक के मंडल कार्यालय हमीरपुर ने शुक्रवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए।इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय ने रक्तदान शिविर भी आयोजित किया, जिसका शुभारंभ मंडल के प्रमुख अरविंद सरोच ने किया। बैंक की सामाजिक दायित्व योजना के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में जिला अग्रणी प्रबंधक लक्ष्मीनारायण काजल, पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के निदेशक अजय कुमार कतना, अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों तथा बैंक के ग्राहकों ने रक्तदान किया।
जबकि, मंडल प्रमुख ने पंजाब नेशनल बैंक की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान का महत्व समझाया और आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की।इस अवसर पर हिम अकादमी कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों और अन्य लोगों को मिठाई भी बांटी गई।