जून महीने के बाद सुक्खू सरकार जाने वाली है : राजेंद्र राणा…..
हमीरपुर / 11 अप्रैल / रजनीश शर्मा ///
गांधी चौक हमीरपुर में वीरवार को आयोजित भाजपा रैली को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक और सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि गांधी चौक से जो संदेश जाता है वह पूरे प्रदेश में जाता है। कांग्रेस के तंबू जून माह के बाद उखड़ जायेंगे । उन्होंने कहा कि हमे 12 घंटे में निकाल दिया गया । कोई सुनवाई नहीं हुई। सुक्खू सरकार की क्या मजबूरी थी।उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे अभी तक मंजूर नहीं किए गए। सीएम को सोचना चाहिए कि अपने ही जिले के तीन विधायक चले गए।
राणा ने कहा कि मुख्य मंत्री का दिल बड़ा होना चाहिए । यह हमीरपुर के नहीं शिमला के मुख्यमंत्री हैं। इनकी पढ़ाई लिखाई और राजनीति शिमला की है। उन्होंने कहा कि प्रो धूमल भी सीएम रहे , लोगों के काम होते थे, लोगों को महसूस होता था कि हमीरपुर की सरकार है। पूर्व सीएम धूमल ने राज्य चयन आयोग बनाया लेकिन सुक्खू सरकार ने बंद कर दिया। सुजानपुर में आईपीएच और इलेक्ट्रिकल डिवीजन जयराम सरकार ने खोला , सुक्खू सरकार ने आते ही बंद कर दिए। हमें काले नाग कहा गया , हमें कहा गया बिके हैं , आरोप लगाने वाले आरोप साबित कर दे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार और केंद्र में मोदी सरकार बने।