Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में टटोली सियासी नब्ज , जिताऊ उम्मीदवारों पर मंथन

हमीरपुर / 10 अप्रैल / रजनीश शर्मा ///

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर फील्ड में डट गए हैं। पिछले दो दिन से वह  हमीरपुर जिला में सियासी नब्ज टटोल रहे हैं । कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री ने चुनाव का फीडबैक लिया। उपचुनाव लड़ने के चाहवान नेताओं से भी वह एक-एक कर मिले। पूर्व जिला परिषद चेयरमैन राकेश ठाकुर ने पक्का भरो में दलबल के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इससे पहले झनियारी में मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने भोरंज से विधायक सुरेश कुमार, पूर्व विधायक अनीता वर्मा, हमीरपुर से उम्मीदवार रहे पुष्पेंद्र वर्मा, चेयरमैन रामचंद्र पठानिया, वरिष्ठ नेता प्रेम कौशल, रोहित शर्मा, नरेश ठाकुर, एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा सहित अनेक पदाधिकारियों से चुनावों को लेकर टोह ली। बड़सर व सुजानपुर उपचुनाव व लोकसभा चुनाव के माहौल बारे में भी मुख्यमंत्री ने जाना। 

दावेदारों ने अपनी बात मजबूती से रखी। वहीं मुख्यमंत्री ने सभी को एकजुट होकर चुनाव लड़ने व पार्टी उम्मीदवार के लिए काम करने का मूलमंत्र दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि फीडबैक के आधार पर जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा। 

Exit mobile version