January 11, 2025

खेल के मैदान में बच्चों में विकसित होते हैं कई गुण: इंद्र दत्त लखनपाल

0

बड़सर / 04 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बुधवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला बड़सर में अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।इस अवसर पर प्रतिभागियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलकूद का बहुत ज्यादा महत्व होता है। इससे न केवल बच्चे शारीरिक रूप से फिट होते हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित होता है। विधायक ने कहा कि खेल के मैदान में बच्चों में टीम भावना, आपसी सहयोग, अनुशासन, दृढ़ इच्छाशक्ति, नेतृत्व क्षमता, संघर्षशीलता और कई अन्य गुण बहुत ही सहजता के साथ आत्मसात हो जाते हैं।

ये गुण बच्चे को जीवन में आगे बढ़ने के लिए अत्यंत आवश्यक होते हैं। इसलिए, विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक, एनसीसी और एनएसएस जैसी गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।
  इससे पहले विधायक ने ध्वजारोहण के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों के मार्चपास्ट की सलामी ली।

इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा योगासनों का शानदार प्रदर्शन किया।
  समारोह में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य वेद प्रकाश अग्निहोत्री, ब्लाॅक कांग्रेस प्रवक्ता विशाल राणा, सोशल मीडिया प्रभारी अश्वनी शर्मा, भूपेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *