मुकेश अग्निहोत्री 4 अक्तूबर को हमीरपुर में
हमीरपुर / 03 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
उपमुख्यमंत्री (जलशक्ति, परिवहन, सहकारिता, भाषा, कला एवं संस्कृति) मुकेश अग्निहोत्री बुधवार को जिला हमीरपुर के प्रवास पर रहेंगे।प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुकेश अग्निहोत्री बुधवार सुबह करीब साढे 11 बजे हमीरपुर पहुंचेंगे। वह हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा घोषित आपदा राहत पैकेज के संबंध में सर्किट हाउस हमीरपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा वह जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुनर्वास एवं विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा करेंगे। दोपहर बाद उपमुख्यमंत्री मनाली रवाना हो जाएंगे।