आशीष के स्वागत को भाजपा तैयार, गसोता महादेव मंदिर में होगा हर हर महादेव
हमीरपुर / 27 मार्च / रजनीश शर्मा
हमीरपुर के निर्दलीय विधायक भाजपा में शामिल होने के बाद करीब एक माह बाद वीरवार को घर लौटेंगे। समर्थकों और भाजपा हमीरपुर मंडल ने उनके स्वागत के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। कार्यक्रम के अनुसार आशीष शर्मा करीब 12 बजे उखली पहुंचेंगे। इसके बाद मैड़, भोटा, टिक्कर, हमीरपुर होते हुए करीब दो बजे गसोता महादेव मंदिर पहुंच माथा टेकेंगे। आशीष शर्मा ने बताया कि प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के रूप में तानाशाह शासक बैठा है जो किसी की बात ध्यान से नहीं सुनता। जिला के अपने ही विधायकों को मिलने का समय तक सीएम के पास नहीं है। इसीलिए उन्होंने राष्ट्रीय विचारधारा वाली पार्टी भाजपा ज्वाइन की है। उनके परिवार की पृष्ठभूमि भाजपा की है।