हमीरपुर / 01 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
नेहरू युवा केंद्र ने रविवार को यहां गौतम गर्ल्स कालेज में जिला युवा उत्सव आयोजित किया, जिसके समापन अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि युवा उत्सवों के आयोजन से युवाओं को जहां अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, वहीं उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित होता है तथा देश की समृद्ध संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्द्धन भी होता है। युवाओं को नशे जैसी गंभीर समस्या से दूर रखने में भी इस तरह की गतिविधियां काफी सहायक सिद्ध होती हैं।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे मेरी माटी मेरा देश अभियान, स्वच्छता अभियान और अन्य राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक गतिविधियों में भी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। कविता पाठ में रीतिका प्रथम, ऋषभ द्वितीय और कार्तिक तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में अंजलि देवी प्रथम, विशाल कौशल द्वितीय और रुचि शर्मा तृतीय, फोटोग्राफी में चंचल शर्मा प्रथम, पूर्वांश शर्मा द्वितीय और कृष्णांश तृतीय, चित्रकला में अग्रता शर्मा प्रथम, ज्योति द्वितीय और शिवम तृतीय, वॉलीबाल प्रतियोगिता में ब्वायज स्कूल हमीरपुर विजेता और महल स्कूल उपविजेता रहा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में शुभम कला मंच प्रथम, भगवती कला मंच द्वितीय और कुसुम कला मंच तृतीय स्थान पर रहा।
केंद्रीय मंत्री ने राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल पुरस्कार के रूप में सहारा युवा मंडल रोपा को 75 हजार रुपये की राशि प्रदान की। उन्होंने विभिन्न युवक मंडलों को स्पोर्ट्स किट्स भी वितरित कीं।इससे पहले नेहरू युवा केंद्र की राज्य निदेशक ईरा प्रभात ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा जिला युवा उत्सव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जबकि, जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर ने सभी का आभार व्यक्त किया। अंशिता ठाकुर ने पांच प्रण विषय पर अपने विचार रखे। उत्सव के दौरान विभिन्न विभागों, युवा संगठनों और संस्थाओं ने प्रदर्शनियां भी लगाईं।कार्यक्रम में उपायुक्त हेमराज बैरवा, नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक लाल सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।