हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में हैं 14,15,724 पंजीकृत मतदाता
हमीरपुर / 18 मार्च / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुल 17 विधानसभा क्षेत्रों देहरा, जसवां-परागपुर, धर्मपुर, भोरंज, सुजानपुर, हमीरपुर, बड़सर, नादौन, चिंतपूर्णी, गगरेट, हरोली, ऊना, कुटलैहड़, झंडूता, घुमारवीं, बिलासपुर और श्रीनैणा देवी जी में इस समय कुल 14,15,724 पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें 708153 पुरुष और 707556 महिलाएं और 15 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इनके अलावा सर्विस वोटर्स की संख्या 23,269 है, जिनमें 556 महिला सर्विस वोटर्स शामिल हैं। अमरजीत सिंह ने बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1784 है, जिनमें 113 क्रिटिकल मतदान केंद्र घोषित किए गए हैं।
जिला हमीरपुर का ब्यौरा देते हुए उपायुक्त ने बताया कि जिला में इस समय कुल मतदाताओं की संख्या 413883 है। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 210009 और पुरुषों की संख्या 203869 है। जिला में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 4621 है। जबकि, सर्विस वोटर्स की कुल संख्या 8095 है, जिनमें 198 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि जिला में मतदाता सूचियों में नए नाम शामिल करने के लिए आवेदन 4 मई तक स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने किन्हीं कारणों से छूटे पात्र लोगों से अपील की है कि वे अपने नाम मतदाता सूचियों में शामिल करवाने के लिए फार्म-6 पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार या एसडीएम के समक्ष 4 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन किए जा सकते हैं।उपायुक्त ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने का विकल्प मिलेगा। इसके लिए उन्हें बीएलओ के माध्यम से फार्म-12डी भरना होगा। फार्म-12डी भरने के बाद तथा मतदाता सूची में इसकी मार्किंग के बाद वे केवल घर से ही मतदान कर सकेंगे। मतदाता सूची में मार्किंग के बाद उन्हें मतदान केंद्र पर जाकर मतदान की अनुमति नहीं होगी। अगर ये मतदाता बूथ पर जाकर मतदान के लिए कोई मदद चाहते हैं तो वे भारत निर्वाचन आयोग के ‘सक्षम’ ऐप के माध्यम से मदद मांग सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के कुल 532 मतदान केंद्रों में से 17 को क्रिटिकल मतदान केंद्र घोषित किया गया है। मतदान के दौरान जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के 2-2 मतदान केंद्रों पर केवल महिला अधिकारी-कर्मचारी और एक-एक मतदान केंद्र पर केवल युवा अधिकारी-कर्मचारी ही तैनात किए जाएंगे। जिला में एक मतदान केंद्र केवल दिव्यांग अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा ही संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भोरंज, सुजानपुर और नादौन विधानसभा क्षेत्र के 4-4 मतदान केंद्रों, हमीरपुर और बड़सर के 3-3 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाएगा। इन आदर्श मतदान केंद्रों पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।