हमीरपुर / 01 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
स्वच्छता ही सेवा अभियान-2023 के तहत रविवार को जिला न्यायिक परिसर हमीरपुर और उपमंडलीय न्यायिक परिसर नादौन में सफाई अभियान चलाया गया।जिला न्यायिक परिसर हमीरपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश गौरव महाजन की अध्यक्षता में चलाए गए सफाई अभियान में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सिद्धार्थ सरपाल, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अनीष कुमार, सिविल जज वत्सला चौधरी, सिविल जज अनुलेखा तंवर, जिला बार एसोसिएशन के सचिव पंकज गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरुण भारद्वाज, उप जिला न्यायवादी राहुल चोपड़ा और न्यायिक कर्मचारियों सहित लगभग 90 लोगों ने श्रमदान किया।इसी प्रकार, न्यायिक परिसर नादौन में सिविल जज गीतिका कपिल, बार एसोएिशन के सदस्यों और न्यायिक कर्मचारियों ने भी सफाई अभियान चलाया।