हमीरपुर / 01 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत काले अंब में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया। इसकी अध्यक्षता एसडीएम मनीष कुमार सोनी ने की।
इस अवसर पर सभी वरिष्ठ नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए एसडीएम ने कहा कि बुजुर्गों की मेहनत और मार्गदर्शन से ही हम आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इसलिए, वरिष्ठ नागरिकों को उच्च सम्मान देना तथा उनकी सही देखभाल करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। एसडीएम ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार ने बुढ़ापा पेंशन और कई अन्य योजनाएं आरंभ की हैं। वरिष्ठ नागरिकों को इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए।
इससे पहले जिला कल्याण अधिकारी राकेश पुरी ने मुख्य अतिथि, सभी वरिष्ठ नागरिकों, पंचायत जनप्रतिनिधियों तथा अन्य सभी लोगों का स्वागत किया तथा विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान मेडिकल जांच शिविर भी लगाया गया, जिसमंे डॉ. राजीव डोगरा ने बुजुर्गों का चेकअप किया।इस मौके पर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया गया। इनमें 103 वर्षीय जगदीश चंद शर्मा, 97 वर्षीय रोशन लाल, 95 वर्षीय मनभरी देवी, 92 वर्षीय किरणो देवी, 91 वर्षीय रसालो देवी और अन्य बुजुर्ग शामिल रहे। स्थानीय पंचायत की ओर से भी बुजुर्गों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में पंचायत प्रधान निर्मला देवी, पूर्व प्रधान रत्न चंद डोगरा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।