Site icon NewSuperBharat

विधायक आशीष ने कहा , भुवनेश्वर और संजय अवस्थी पर करूंगा 50-50 करोड़ रुपए  की मान हानि का दावा

हमीरपुर / 11 मार्च / रजनीश शर्मा

प्रदेश सरकार में सीपीएस संजय अवस्थी और विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मेरे खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज कर मेरी छवि को खराब करने का प्रयास किया है। मैं  दोनों नेताओं पर 50-50 करोड़ रुपए  का अपराधिक मानहानि का केस करूंगा।  यह बात हमीरपुर  सदर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने प्रेस को जारी बयान में कही।  विधायक आशीष  शर्मा ने  कहा कि इन दोनों नेताओं के अलावा जो-जो अधिकारी  झूठा केस करवाने में संलिप्त हैं वे भी कोर्ट में जवाबदेह रहें। 

आशीष शर्मा ने कहा कि मुझ पर झूठा केस बनाया गया है। अब जब मैं थाने से एफआईआर की कापी मांग रहा हूं तो मुझे यह कापी नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूं और हमेशा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि सत्ता का रौब दिखाकर कुछ नेताओं ने प्रदेश की राजनीति को दूषित करके देवभूमि को शर्मसार कर दिया है।

 आशीष ने कहा कि  मैं हमेशा सच के साथ चला हूं और आगे भी चलूंगा। उन्होंने कहा कि कौन, कैसे भ्रष्टाचार कर रहा है प्रदेश की जनता इस बात को भलिभांति जानती है। आशीष शर्मा ने कहा कि सत्ता और पावर हमेशा नहीं रहती इसलिए जो लोग इस पर इठला रहे हैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि झूठ कितना भी बड़ा और ताकतवर हो जाए सच को कभी नहीं दबा सकता।

Exit mobile version