January 22, 2025

रसोई से लेकर अंतरिक्ष तक सभी जिम्मेदारियां निभा रही हैं महिलाएं: सुरेश कुमार

0

भोरंज / 07 मार्च / न्यू सुपर भारत

विधायक सुरेश कुमार ने कहा है कि आज की महिलाएं रसोई से लेकर सशस्त्र सेनाओं और अंतरिक्ष तक सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं। वे किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। सुरेश कुमार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर वीरवार को भोरंज के मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित खंड स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए महिलाओं को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सुरेश कुमार ने कहा कि महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं आरंभ की हैं। पात्र लोगों को इन सभी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ‘बेटी है अनमोल योजना’ के अंतर्गत 9 बेटियों को कुल 189000 रूपये के सावधि बचत रसीदें भी प्रदान कीं।

इससे पहले मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और सभी महिलाओं का स्वागत करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी जीत राम चौधरी ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में नये आयाम व कीर्तिमान स्थापित कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अन्तर्गत भोरंज खंड में 48 बेसहारा बच्चों को सरकार द्वारा 4000 रुपये मासिक दर से वित्तीय लाभ प्रदान किए जा रहे हैं। इसके अलावा उन्हें अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं।  

समारोह में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकम, नुक्कड़ नाटक और भाषण इत्यादि प्रस्तुत किये गये तथा सामाजिक बुराईयों को दूर करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम संजय कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी बलदेव चंदेल, खंड शिक्षा अधिकारी अमरजीत शर्मा, अन्य विभागों के अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में अन्य महिलाएं भी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *