January 22, 2025

सुजानपुर नगर परिषद में फिर से तख्ता पलट की तैयारी , 5 पार्षदों ने सौंपा अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

0

हमीरपुर  / 20 फरवरी / रजनीश शर्मा ।

सुर्खियों में रही सुजानपुर विधान सभा क्षेत्र की नगर परिषद सुजानपुर भी अपने अविश्वास प्रस्तावों से चर्चा में रहती है। 9 सदस्यीय इस नगर परिषद में 5-4 की गेम हमेशा  हावी रहती है। 

इसी कड़ी में  पांच पार्षदों न वार्ड नं 2 की पार्षद शकुंतला देवी , वार्ड  नंबर 3 के पार्षद दीप कुमार , वार्ड नंबर 4 के पार्षद मनोज ठाकुर वार्ड नंबर 8 की पार्षद बीना देवी व वार्ड नंबर  9 के पार्षद मनीष गुप्ता ने मिलकर अविश्वास प्रस्ताव  का नोटिस दिया है । इन्होने वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष  सुनीता देवी के खिलाफ  कार्यप्रणाली से नाखुश होकर सहायक उपायुक्त को  अविश्वास प्रस्ताव सौपा है । पांचों पार्षदों ने जल्दी से कार्यवाही करने की मांग की है l इस प्रकार सुजानपुर नगर परिषद में एक बार फिर तख्ता पलट की तैयारी शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *