सीएम ऑफिस की क्वालिटी कंट्रोल टीम ने नादौन में किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण
नादौन / 17 फरवरी / न्यू सुपर भारत
प्रदेश सरकार की विभिन्न परियोजनाओं और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में स्थापित की गई क्वालिटी कंट्रोल सेल के प्रमुख एवं अन्य सदस्यों ने शनिवार को नादौन का दौरा करके लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग की विभिन्न परियोजनाओं एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ एनपी सिंह की अगुवाई में पहुंची इस उच्च स्तरीय टीम के सदस्य के रूप में हिमुडा के मुख्य अभियंता डॉ. सुरेंद्र वशिष्ठ और जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक गर्ग शामिल हैं। इन अधिकारियों ने नादौन के विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा इन कार्यों की गुणवत्ता की जांच की।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग की हमीरपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता विजय चौधरी, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता नीरज भोगल, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता दीपक कपिल, राजेंद्र सिंह और अन्य अधिकारियों ने क्वालिटी कंट्रोल सेल के प्रमुख एवं सदस्यों को विभिन्न निर्माण कार्यों की ताजा स्थिति एवं गुणवत्ता से अवगत करवाया।