January 11, 2025

आज हिंदी पखवाड़ा के समापन अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में अंतर्विद्यालयी कविता पाठ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

0

हमीरपुर / 29 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

आज हिंदी पखवाड़ा के समापन अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में अंतर्विद्यालयी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर,  साईं विजन पब्लिक स्कूल भरेड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरवाड़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डेरा परोल, केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर व जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के उपप्राचार्य समरजीत भाटिया ने बताया कि हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे सुलेख लेखन प्रतियोगिता, श्रुतिलेख प्रतियोगिता, कहानी श्रवण प्रतियोगिता, कहानी लेखन प्रतियोगिता, नारा व सूक्ति लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, आशु भाषण प्रतियोगिता व  आज हिंदी पखवाड़े के समापन अवसर पर वीर रसपूर्ण कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बाल कवियों ने वीर रस से ओत-प्रोत अपनी कविताओं से सबका खूब मनोरंजन किया।

बाल  कवियों व कवयित्रियों  ने ऐसा समां बांधा कि सब भावविभोर हो उठे। यह प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ दोनों वर्गों के लिए आयोजित की गई । कनिष्ठ वर्ग में केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर की छात्रा मन्नत  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरवाड़ की छात्रा कृतिका शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के छात्र सक्षम कलसी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वरिष्ठ वर्ग में केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर की छात्रा अंशिका शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी की शिवानी को द्वितीय स्थान व हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर की छात्रा मन्नत शर्मा को तृतीय स्थान  प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर निर्णायक मंडल में जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के वरिष्ठतम शिक्षक वीरेंद्र सैनी, टीजीटी हिंदी केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर  श्रीमती देकित ज़ांगमो व श्रीमती सुमन धीमान सांई विजन पब्लिक स्कूल भरेड़ी  शामिल रहे। अंत में विद्यालय के उपप्राचार्य  ने स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर मंच संचालन टीजीटी हिंदी कमलेश आर्य व दो छात्राओं दिया व मीमांसा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *