January 22, 2025

बारी पंचायत हुई लावारिस पशुओं से मुक्त : रविंद्र ठाकुर

0

हमीरपुर / 16 फरवरी / रजनीश शर्मा

टौणी देवी ब्लॉक की बारी पंचायत बेसहारा पशुओं से मुक्त हो चुकी है। पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर ने इसके लिए सभी ग्रामीणों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग स्नेह विश्वास के साथ आगे बढ़ते हुए लावारिस पशुओं को गौशाला में सुरक्षित स्थल पर भेज दिया गया है। काफी समय से लावारिस पशु फसलों को चट कर रहे थे तथा इससे ग्राम पंचायत बारी के लगभग सभी गांव प्रभावित थे उसका स्थाई समाधान अब कर दिया गया है। ।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि आगे भी इस बारे में मुस्तैदी दिखाएं तथा कोई भी अगर व्यक्ति पशु छोड़ता हुआ पाया जाता है तो उसकी तुरंत सूचना दें तथा उसे पकड़ में लाएं जिससे फिर समस्या पैदा न हो । रविंद्र ठाकुर ने कहा कि काफी अधिक प्रयासों के बाद किसी गौशाला ने लावारिस पशुओं को ले जाने में मदद की है तथा वहां पर लावारिस पशुओं को निरंतर चारा मिले इसके लिए दान की अति आवश्यकता है। । उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि गौशाला को चारे के प्रबंध के लिए दान राशि जरूर भिजवाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *