November 15, 2024

भारत बंद के समर्थन में सीटू ने हमीरपुर में किया प्रदर्शन 

0

हमीरपुर / 16 फरवरी / रजनीश शर्मा

 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर हमीरपुर में सीटू से जुड़ी सभी यूनियनों ने विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लिया ।  जिला के एकमात्र हाइडल प्रोजेक्ट धौलासिद्ध में मजदूर इकट्ठा हुए व हड़ताल की व गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन किया । उसके उपरांत विभिन्न यूनियनों से जुड़े मजदूर जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए और तहसील कार्यालय से लेकर गांधी चौक तक बाजार से रैली निकाली व गांधी चौक पर आम सभा की। सभा को सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर कश्मीर सिंह ठाकुर,  जिला सचिव जोगिंदर कुमार, रंजन शर्मा ,संतोष कुमार, ने संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि यह हड़ताल पूरे देश भर में किसान व मजदूर मोदी सरकार के गलत नीतियों से तंग आकर कर रहे हैं।

  उन्होंने कहा  देश के प्राकृतिक संसाधनों जल,जंगल,जमीन,खनिज आदि इन कंपनियों के हवाले लूटाने के लिए किया जा रहा है जबकि  देश जबकि देशवासियों पर तरह-तरह के टैक्स ठोक कर लूटा जा रहा है। मोदी सरकार ने देश के मूलभूत ढांचे में ही परिवर्तन कर दिए हैं संविधान संस्थाओं को मिट्टी में मिला दिया है।   प्रदर्शन में धर्म सिंह, प्रवीण, रेखा, कांता, सुषमा, शीला, उत्तम चंद, बौबी, राजेंद्र वाला, सुनीता, सुषमा, सुरेश, नेहा , ब्रह्मदास, रतन , मदन , रजनीश अशोक, गायत्री देवी, उर्मिला, सुभाष सहित सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *