भारत ही नहीं पूरे विश्व में मची है राम नाम की धूम : अंकुश दत्त शर्मा
हमीरपुर / 15 फरवरी / रजनीश शर्मा
भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने कहा कि इन दिनोंभारत ही नहीं , पूरे विश्व में राम नाम की धूम मची है । उन्होंने कहा कि इसके पीछे हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और उनकी अपने हर संकल्प को साकार रूप में परिवर्तित कर सिद्ध करने की कार्यशैली भी निहित है।प्रधामंत्री मोदी राम लल्ला के अयोध्या रामजन्म भूमि में भव्य राम मंदिर में स्थापित होने के चिर प्रतीक्षित दिव्य स्वप्न को पूरा होते देखने वाली हर आँख का तारा बन गए हैं।
अंकुश दत्त शर्मा ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए कांग्रेसी चुनावी भक्त कैसे बनते हैं यह कांग्रेस पार्टी के लोगों को देखकर अच्छी तरह पता चल रहा है जो एक तरफ तो अदालत में हलफनामा लिख कर देते हैं कि भगवान राम काल्पनिक थे और दूसरी तरफ मंचों से गले फाड़ रहे हैं कि हम भी प्रभु श्री राम के भक्त हैं।