हमीरपुर / 12 फरवरी / रजनीश शर्मा
एपीएमसी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय शर्मा ने सोमवार कोन कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अजय शर्मा ने नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनी दूरगामी सोच से हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सराहनीय नीतिगत फैसले ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2032 तक आत्मनिर्भर, विकसित और अग्रणी राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री ग्रीन एनर्जी, हाइड्रो प्रोजेक्ट, सौर ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार सृजन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नई शुरुआत कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए अजय शर्मा ने कहा कि उन्हें जो महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है, वह उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं कर्मठता के साथ करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह एपीएमसी की पूरी टीम और पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से एपीएमसी को आगे ले जाने के लिए कार्य करेंगे तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं को जिले के कोने-कोने तक पहुंचाएंगे।
इस अवसर पर एपीएमसी के गैर सरकारी सदस्य विजय बन्याल, संतोष कुमार, सुनील कुमार, रमेश चंद, सिकंदर कुमार, केवल शर्मा, दीप चंद और अन्य सदस्य, सरकारी सदस्य उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश्वर परमार, कृषि उपनिदेशक सुरेश धीमान, पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ. देवेंद्र कतना, एपीएमसी की सचिव अरुणा शर्मा, नगर परिषद के मनोनीत पार्षद, कांग्रेस एवं इसके विभिन्न फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी, स्थानीय व्यापारी, किसान और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।