December 22, 2024

आशीष बुटेल ने किया डाइट संस्थानों की खेल प्रतियोगिता का उदघाटन

0

हमीरपुर / 09 फरवरी / न्यू सुपर भारत

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाइट) की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को अणु के सिंथेटिक ट्रैक के ग्राउंड में आरंभ हो गई। मुख्य संसदीय सचिव (शिक्षा एवं शहरी विकास) आशीष बुटेल ने इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 11 डाइट संस्थानों के लगभग 330 प्रशिक्षु कबड्डी, वॉलीबाल, बैडमिंटन और एथलेटिक्स स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए आशीष बुटेल ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियां भी विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण अंग होती हैं। ये गतिविधियां विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षुओं के व्यक्तित्व को नए आयाम प्रदान करती हैं। सभी विद्यार्थियों को इनमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
 प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की चर्चा करते हुए आशीष बुटेल ने कहा कि इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार की दिशा में कई बड़े कदम उठाए गए हैं।

आने वाले समय में इनके अच्छे परिणाम सामने आएंगे। उन्हांेने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र के लिए भारी-भरकम बजट का प्रावधान कर रही है। विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों को इस बजट का सदुपयोग करना चाहिए तथा शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार सुधार की दिशा में कार्य करना चाहिए।    इससे पहले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौना-करौर, हमीरपुर के प्रधानाचार्य धर्मपाल चौधरी ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन भारती, अन्य पदाधिकारी, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार, विभिन्न जिलों के डाइट संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक, शिक्षा विभाग के अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *