November 15, 2024

विकास कार्यों में कभी नहीं करता हूं राजनीति: इंद्र दत्त लखनपाल

0

बड़सर / 09 फरवरी / न्यू सुपर भारत

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत झंझयाणी का दौरा किया और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। इसके बाद उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला पथलियार के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में भी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप मंे विकसित करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने में विश्वास रखते हैं और विकास कार्यों में कभी भी राजनीति नहीं करते हैं। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता के प्रतिनिधि के नाते ही वह कार्य करते हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिझड़ी में लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग के उपमंडल कार्यालय खोलने की घोषणा की है। इससे क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी और लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की मदद के बगैर ही प्रदेश के अपने संसाधनों से 4500 करोड़ रुपये का विशेष आपदा राहत पैकेज जारी करके हजारों आपदा प्रभावित परिवारों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है।

इस मौके पर विधायक ने हाई स्कूल पथलियार को अपनी ओर से ग्यारह हजार रुपये और प्राइमरी स्कूल को भी पांच हजार रुपये देने की घोषणा भी की इससे पहले मुख्याध्यापिका रेखा कुमारी ने विधायक, अन्य अतिथियों और बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ-साथ स्कूल की कुछ मांगें भी रखीं। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

समारोह में स्थानीय पंचायत प्रधान प्रदीप कुमार, बीडीसी सदस्य सीमा भारद्वाज, रोशन लाल, दीपराज, बलवीर सिंह, आशा देवी, लीला देवी, नीलम कुमारी, बाबू राम, पुष्पा देवी, सुखदेव सिंह, एसएमसी अध्यक्ष रमेश कुमार, रमाशंकर, प्रमोद सिंह, रोशन लाल, देवी सिंह, रामनाथ, दुर्गादास, मदन लाल, रमेश चंद, आंेकार सिंह, राजेश कुमार, बांकू राम, अश्वनी शर्मा, अश्वनी चौधरी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *