January 11, 2025

दवाईयों की दुकानों में अतिशीघ्र लगाएं सीसीटीवी कैमरे, डीसी ने जारी किए आदेश

0

हमीरपुर / 27 सितंबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला में नशीले पदार्थों एवं दवाईयों के कारोबार एवं बिक्री पर कड़ी नजर रखने तथा बच्चों को नशे से बचाने के लिए दवा की दुकानों के लिए सीआरपीसी की धारा 133 के तहत विशेष आदेश जारी किया है।
 इस आदेश के अनुसार जिला में शेड्यूल एच, एच-1 और एक्स की दवाईयां बेचने वाली सभी दुकानों पर अतिशीघ्र सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने होंगे।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के ड्रग इंस्पेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार जिला हमीरपुर में इस समय दवाईयों की दुकानों के लाइसेंसधारकों की कुल संख्या 481 है, लेकिन इनमें से कई दुकानों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं किए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की संयुक्त कार्य योजना एवं आदेशों में शेड्यूल एच, एच-1 और एक्स की दवाईयां बेचने वाली दुकानों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करना अनिवार्य किया गया है।
 

इसलिए, जिला के सभी लाइसेंसधारक अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे अतिशीघ्र स्थापित करें और इन्हें हर समय चालू हालत में रखें, ताकि एनसीपीसीआर के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित की जा सके। उपायुक्त ने कहा कि इसका उल्लंघन करने वाले लाइसेंसधारकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *