भोरंज और नादौन में सिक्योरिटी गार्ड के साक्षात्कार 29-30 को
हमीरपुर / 22 नवंबर / न्यू सुपर भारत
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि बिलासपुर की निजी कंपनी एसआईएस इंडिया लिमिटेड 29 नवंबर को उपरोजगार कार्यालय भोरंज में और 30 नवंबर को उपरोजगार कार्यालय नादौन में सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों के लिए साक्षात्कार लेगी। इन पदों के लिए 21 से 37 वर्ष तक की आयु के दसवीं-बारहवीं पास पुरुष उम्मीदवार पात्र हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त योग्यता रखने वाले युवा, जिनके नाम किसी भी रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत हों,
वे हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र और अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित 29 नवंबर को सुबह साढे दस बजे उपरोजगार कार्यालय भोरंज में या 30 नवंबर को उपरोजगार कार्यालय नादौन में साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी की ओर से साढे सोलह हजार रुपये मासिक वेतन और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जिला रोजगार अधिकारी ने पात्र युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।