हमीरपुर / 22 नवंबर / न्यू सुपर भारत
जिला मुख्यालय के आस-पास कुछ स्थानों पर कूड़े की शिकायतों का कड़ा संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी हमीरपुर हिमांशी शर्मा ने बुधवार को ग्राम पंचायत दडूही में कर्मचारी चयन आयोग के परिसर के साथ लगते क्षेत्र, ग्राम पंचायत बरोहा में साईं अस्पताल के पास और ग्राम पंचायत अणु में वार्ड-2 एवं 4 का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान इन क्षेत्रों में कूड़ा बिखरा हुआ पाया गया। खंड विकास अधिकारी ने संबंधित पंचायत प्रधान और सचिव को इन हॉटस्पॉट्स को अतिशीघ्र साफ करवाने तथा भविष्य में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।