शास्त्री की बैचवाइज भर्ती के साक्षात्कार 17-18 को
हमीरपुर / 07 नवंबर / न्यू सुपर भारत
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में शास्त्री अध्यापकों के कुल 193 पदों पर बैचवाइज भर्ती के लिए पात्र जिला हमीरपुर के उम्मीदवारों के साक्षात्कार 17 और 18 नवंबर को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में लिए जाएंगे।प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि जिला हमीरपुर के विभिन्न रोजगार कार्यालयों से प्राप्त सूची के अनुसार सभी पात्र उम्मीदवारों को कॉल लेटर भेज दिए गए हैं।
अगर किसी पात्र उम्मीदवार को कॉल लेटर नहीं मिला है तथा उसका नाम जिला के किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज है तो वह भी साक्षात्कार मंे भाग ले सकता है।
बैचवाइज भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर की वेबसाइट डीडीईईएचएमआर.ओआरजी.इन पर उपलब्ध करवा दी गई है। अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222749 पर भी संपर्क किया जा सकता है।