January 4, 2025

उपायुक्त ने 18 बेघर परिवारों को प्रदान की आवश्यक सामग्री

0

हमीरपुर / 04 नवंबर / न्यू सुपर भारत

बरसात के सीजन के दौरान प्राकृतिक आपदा से अपने मकान पूरी तरह गंवा चुके हमीरपुर उपमंडल के 18 परिवारों की मदद के लिए डूअर्स संस्था भी आगे आई है। आपदा पीड़ितों की मदद के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के साथ कार्य कर रही डूअर्स संस्था ने इन 18 परिवारों के लिए राशन किट्स, शीट्स, कंटेनर और अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई है।
 उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शनिवार को यहां हमीर भवन में प्रभावित परिवारों को यह सामग्री भेंट की। इस अवसर पर एडीसी मनेश कुमार यादव, एसडीएम मनीष कुमार सोनी, जिला राजस्व अधिकारी जसपाल सिंह, डूअर्स संस्था के कार्यक्रम समन्वयक नवनीत कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार ने आपदा से बेघर हुए लोगों के लिए 7-7 लाख रुपये की सहायता राशि का प्रावधान किया है। इसके अलावा सस्ती दरों पर सीमेंट उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की है। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए पहली बार इतनी बड़ी सहायता राशि की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर के प्रभावित परिवारों को आपदा के तुरंत बाद ही राहत राशि दे दी गई थी और अब प्रदेश सरकार द्वारा घोषित किए गए विशेष राहत पैकेज के अंतर्गत भी धनराशि के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन परिवारों को शीघ्र ही इस राहत पैकेज की पहली किश्त वितरित कर दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने प्रभावित लोगों का हाल-चाल भी पूछा और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *