हमीरपुर / 07 फरवरी / रजनीश शर्मा
भाजपा के सुजानपुर मंडल अध्यक्ष बिक्रम राणा और जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में में स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा पर सीधा हमला किया है । इन्होने तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान में सुजानपुर के विधायक की सरकार में स्थिति ठीक नहीं है । उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले सुजानपुर शहर में उनका नागरिक अभिनंदन उनकी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता द्वारा किया गया जो बेहद हास्यास्पद बात है लेकिन अब विधायक को अपना सम्मान इसी तरह करवाना पड़ेगा क्योंकि सरकार में उनकी दाल गल नहीं रही है।
भाजपा का आरोप है कि प्रदेश का मुखिया उनकी बात को सुनते तक नहीं है यही कारण है कि विधायक को अपनी ही सरकार में अपनी बात रखने के लिए खुले पत्र लिखने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुजानपुर की पहचान किसने बनाई है और पहचान किस तरह से बनाई जाती है इस बात से हर कोई भली भांति परिचित है भाजपा नेताओं ने कहा कि आज सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता पछता रही है कि उन्होंने मुख्यमंत्री को छोड़ उस चेहरे को अपना विधायक बनाया जिसकी अपनी ही सरकार में सुनवाई तक नहीं होती। इसी बात का खामियाजा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है।