Site icon NewSuperBharat

पीएनबी ने स्वर्गीय सैनिक के परिवार को दिया 50 लाख का क्लेम

हमीरपुर / 28 सितंबर / न्यू सुपर भारत

पंजाब नेशनल बैंक की रक्षक प्लस योजना कई सैनिकों, अर्द्धसैनिकों और पुलिस कर्मचारियों के परिवारों के लिए बड़ा सहारा साबित हो रही है। इसी योजना के तहत बैंक के अधिकारियों ने वीरवार को जिला के एक स्वर्गीय सैनिक की धर्मपत्नी को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा।

पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख अरविंद कुमार सरोच ने लांस नायक स्वर्गीय राजकुमार की धर्मपत्नी मोनिका कुमारी को यह चेक सौंपा। अरविंद कुमार सरोच ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक ने रक्षक प्लस योजना आरंभ की है। सेना, अर्द्धसैन्य बलों और पुलिस बलों में कार्यरतों सैनिकों एवं पुलिस कर्मचारियों की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर पंजाब नेशनल बैंक इस योजना के तहत 50 लाख रुपये और हवाई दुर्घटना होने पर एक करोड़ रुपये का बीमा उनके वेतन खाते में निशुल्क प्रदान करता है  इस मौके पर पंजाब नेशनल के उपमंडल प्रमुख ब्रह्म दास भाटिया और सलौणी शाखा के प्रमुख अजय भाटिया भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version