Site icon NewSuperBharat

हिमाचल सरकार का कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला

Sukhu Govt Decision

Sukhu Govt Decision

शिमला / 03 अगस्त / न्यू सुपर भारत /

हिमाचल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्णय लिया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, यह रोक 5 अगस्त 2024 से लागू होगी। इस फैसले के तहत, मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद ही उन तबादलों पर कार्रवाई की जाएगी जो विशेष परिस्थितियों में व्यापक मार्गदर्शक सिद्धांत-2013 के पैरा 8 के अनुसार हों।

मुख्य सचिव का निर्देश

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभाग प्रमुखों, मंडलायुक्तों, और उपायुक्तों को इन नए निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है।

पृष्ठभूमि और पूर्व आदेश

सरकार ने 1 मार्च 2024 को जारी पत्र में स्पष्ट किया था कि 1 अप्रैल 2024 से या आदर्श आचार संहिता लागू होने की तारीख से जो भी पहले हो, सामान्य तबादलों पर रोक फिर से लागू होगी। इसी आदेश के तहत अब नए तबादलों पर यह प्रतिबंध लगाया गया है।

♦️ हिमाचल में फिर से फटा बादल,महिला की मौत

Exit mobile version