हिमाचल के टिकट को लेकर दिल्ली में मंथन,किसे टिकट, जानना दिलचस्प
शिमला / 19 मार्च / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर मंगलवार को दिल्ली में मंथन किया गया। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के बाद दिल्ली में दोपहर बाद स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भक्त चरण दास की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। इसमें हिमाचल की चारों सीटों पर संभावित प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की गई।
सूत्रों की माने तो हिमाचल में आखिरी चरण में चुनाव की वजह से कांग्रेस हाईकमान टिकट फाइनल करने में जल्दबाजी नहीं करेगा। इस मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे।
इस दौरान छह विधानसभा सीटों पर उप चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल छह मई तक उप चुनाव की प्रक्रिया रोक दी है।