मंडी / 3 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
कांग्रेस आज हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कंगना रनौत को चुनाव मैदान में घेरने की रणनीति बनाएगी. कांग्रेस द्वारा नियुक्त PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह कुछ समय में पार्टी और सभी फ्रंट संगठनों की बैठक बुलाएंगे। कांग्रेस मंडी लोकसभा सीट को जीतने की रणनीति बनाएगी.
हिमाचल में मंडी एकमात्र सीट है जिस पर मौजूदा सांसद कांग्रेस का है। छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह यहां कांग्रेस सांसद हैं. एक रणनीति के तहत बीजेपी ने उनसे मुकाबले के लिए बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को मैदान में उतारा है. कंगना ने अभी से प्रचार शुरू कर दिया है. इस बीच, कांग्रेस को अभी टिकटों पर फैसला करना है। हालांकि माना जा रहा है कि प्रतिभा सिंह का मुकाबला मंडी से होगा।
मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के बयान पर सवाल उठाए हैं और लगातार कांग्रेस पर हिमाचल प्रदेश और मंडी की बेटी का अपमान करने का आरोप लगाया है. कंगना के इन हमलों से कैसे निपटा जाए, इस पर भी आज रणनीति बनाई जाएगी.