शिमला / 24 सितंबर / न्यू सुपर भारत /
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत मंगलवार देर शाम अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें IGMC अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है।
स्वास्थ्य की स्थिति
IGMC के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी कर दावा किया कि मुख्यमंत्री के छाती का एक्सरे और इको टेस्ट रिपोर्ट सामान्य आई है, जिससे घबराने की कोई बात नहीं है।
इससे पहले, 21 सितंबर को भी सीएम सुबह IGMC पहुंचे थे, जब उन्हें पेट में दर्द महसूस हुआ था। यह उनकी दूसरी बार अस्पताल में भर्ती होने की घटना है।
महत्वपूर्ण है कि सीएम सुक्खू गाड़ी से उतरने के बाद खुद चलकर अस्पताल पहुंचे। मंगलवार शाम 7:30 बजे के करीब उन्हें पेट और छाती में दर्द महसूस हुआ। इस दौरान उनके साथ मंत्री राजेश धर्माणी भी मौजूद रहे।