आईटीआई कोटी में 11 नवंबर को अप्रेंटिसशिप व रोजगार मेले का होगा आयोजन
चंबा / 8 नवंबर / न्यू सुपर भारत //
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोटी में 11 नवंबर को प्रधान मंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला व रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रधानाचार्य राहुल राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में 10+2 पास, आई.टी.आई, डिप्लोमा व डिग्री धारक भाग ले सकते हैं तथा अपने आप को अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकृत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस दौरान दो निजी क्षेत्र की कंपनियां साक्षात्कार लेकर योग्य उमीदवारों का चयन करेंगीं। इन कंपनियों में टाटा इलेक्ट्रॉनिक अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत उमीदवारों का चयन करेगी व 13 हजार 500 का मासिक वेतन देगी।
इसके साथ सात्विक ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड अम्बाला के लिए भी साक्षात्कार लिया जाएगा। इसके लिए पात्रता में आई.टी.आई, डिप्लोमा व डिग्री धारक उमीदवार भाग ले सकेंगे। साक्षात्कार में चयनित उमीदवारों को 12 हजार से 18 हजार तक मासिक वेतन मिलेगा।
संस्थान की समूह अनुदेशिका दमयंती ने बताया कि 18 से 24 वर्ष की आयु वाले वर्ष 2022 के बाद पास हुए योग्य उमीदवार अपने दस्तावेजों सहित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोटी में दिनांक 11 नवंबर को सुबह 10 बजे पहुँच कर इस अवसर का भरपूर लाभ उठा सकते हैं ।