इंटर डिस्ट्रिक्ट मार्ग के रूप में विकसित होगा मोरठू-भेड़खड्ड– कुलदीप सिंह पठानिया
सिहुंता / 3 जनवरी / न्यू सुपर भारत
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज मोरठू-भेड़खड्ड संपर्क मार्ग का भूमि पूजन किया ।उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण कार्यों पर 90 लाख की धनराशि व्यय होगी ।साथ में उन्होंने यह भी कहा कि मोरठू-भेड़खड्ड संपर्क मार्ग को इंटर डिस्ट्रिक्ट मार्ग के रूप में विकसित कर इसके पुराने स्वरूप वापिस लाया जाएगा। इस संपर्क मार्ग के निर्मित होने से लोगों को नूरपुर ,कांगड़ा तथा पठानकोट जाने के लिए एक अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग की सुविधा उपलब्ध होगी ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मोरठू-भेड़खड्ड संपर्क मार्ग के निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने को निर्देशित किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने डेंठा-मोरठू संपर्क मार्ग के उन्नयन कार्यों को जल्द शुरू करने का भी आश्वासन दिया ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि सड़क घनत्व के मामले में भटियात विधानसभा क्षेत्र जिला में अग्रणी बनेगा ।उन्होंने आगे कहा कि मोरठू- जोलना संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को अनुमति प्रदान की जा रही है। निर्माण कार्यों पर 4 करोड़ 84 लाख की धन राशि व्यय होगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने बनेट-मोरठू संपर्क मार्ग निर्माण के लिए विभाग को वन अनुमति (एफआरए) मामले की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पेयजल योजना मोरठू के उन्नयन कार्यों पर 87 लाख व्यय किए जा रहे है। लोगों की सुविधा के अनुरूप जल्द इस कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा।इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष का यहाँ पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया ।इसके उपरान्त विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया व शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसडीएम पारस अग्रवाल, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण हर्षपुरी, सहायक अभियंता अनिल ठाकुर, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार,जोलना पंचायत प्रधान मुन्नी देवी, मोरठू प्रधान वीना देवी सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय गण मान्य लोग उपस्थित रहे ।