January 10, 2025

ज़िला के सभी 631 मतदान केंद्रों पर आयोजित होंगी  जागरूकता  गतिविधियां

0

चंबा / 13 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी  अपूर्व देवगन ने आज  लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनसाधारण में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वैरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) की  जानकारी एवं जागरूकता को लेकर उपायुक्त कार्यालय के परिसर से  प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए अपूर्व देवगन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग  तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के दिशा-निर्देशानुसार ये प्रचार वाहन  ज़िला की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केंन्द्रो में मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वैरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) की कार्य प्रणाली से संबंधित जागरूकता एवं जानकारी  प्रदान 

करेगा । 

साथ में उन्होंने यह भी बताया कि  ज़िला के पांचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के तहत कुल 631 मतदान केंद्र हैं। इनमें विधानसभा क्षेत्र चंबा  के तहत 122 मतदान केंद्र , डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में 113 मतदान केंद्र,भटियात विधानसभा क्षेत्र में 121मतदान केंद्र,चुराह विधानसभा क्षेत्र में 123 मतदान केंद्र और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भरमौर के 152 मतदान केन्द्रों के तहत उपमंडल भरमौर में 113 तथा उपमंडल पांगी में 39 मतदान केंद्रों पर प्रशिक्षित इंजीनियर  का दल ईवीएम तथा वीवी पैट की जागरूकता एवं जानकारी को लेकर प्रशिक्षण सत्र आयोजित  करेगा । 

अपूर्व देवगन ने आगे बताया कि इस दौरान  ईवीएम  प्रशिक्षक इंजीनियरों का  दल  प्रत्येक मतदान केंद्र पर निर्धारित  कार्यक्रम के तहत पारदर्शी तरीके से ईवीएम तथा वीवीपैट के माध्यम से   मतदान करने की संपूर्ण प्रक्रिया  की जानकारी से जनसाधारण को अवगत करवाएगा। 

उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से  आग्रह किया है कि  वे ईवीएम जागरूकता कार्यक्रम के तहत महत्वपूर्ण जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, उप मंडल अधिकारी अरुण शर्मा, जिला लोक संपर्क अधिकारी खेम चौहान, तहसीलदार संदीप शर्मा,  सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड अजय कुमार, निर्वाचन कानूगो सुनील शर्मा व कनिष्ठ अभियंता मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *