Site icon NewSuperBharat

52 पात्र दिव्यांग जनों को वितरित किए जाएंगे 72 प्रकार के उपकरण

चंबा / 11 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सौजन्य से दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए नि:शुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों के लिए एडीआईपी योजना के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी चंबा कार्यालय में आकलन शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में 250 लोगों ने भाग लिया
उन्होंने बताया कि शिविर में दिव्यांग व्यक्तियों का विशेषज्ञों की टीम द्वारा जाँच की गई तथा कुल 52 लोग पात्र पाए गए जिन्हें दूसरे चरण में लगने वाले शिविर में उनकी जरुरत के अनुसार 72 प्रकार के उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
चयनित उपकरणों में 38 कान की मशीन, 9 मोटराइजड व्हील चेयर, 6 बैसाखी, 6 छड़ी ,1 रोलेटर, 6 कृत्रिम टांग, 3 प्रोस्थेसिस, 1 स्मार्ट केन, 2 मोटराइजड ट्राईसाइकिल आदि का वितरण होगा ।उन्होंने यह भी बताया कि लोगों ने शिविर आयोजन से मिलने वाली सहायता को लेकर हर्ष व्यक्त किया और जिला प्रशासन व कल्याण विभाग का आभार भी व्यक्त किया।

Exit mobile version