November 24, 2024

विधानसभा अध्यक्ष ने किया सिहुंता-लाहडू सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढीकरण कार्य का भूमि पूजन

0

चंबा / 8 नवंबर / न्यू सुपर भारत

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज सिहुंता में केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि के अंतर्गत लगभग 53 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाले शाहपुर- सिहुंता- चुवाड़ी के भाग सिहुंता-लाहडू सड़क के सुधारीकरण, चौड़ीकरण व सुदृढीकरण कार्य का विधिवत रूप से भूमि पूजन किया।

भूमि पूजन के उपरांत पातका में जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस महत्वपूर्ण शाहपुर- सिहुंता- चुवाड़ी सड़क के 24 किलोमीटर के भाग को सिहुंता-लाहडू सड़क डबल लेन करने के काम को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के डबल लेन होने से जिला चंबा में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी और अन्य जिलों व पड़ोसी राज्य के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध रहेगी ज़िला का सड़क नेटवर्क मजबूत होगा । उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार के बनते ही इस सड़क के चौड़ीकरण कार्य के लिए कवायद शुरू कर दी गई थी।

उन्होंने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में सड़क व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए किया जा रहे अथक प्रयासों का ही यह परिणाम है कि प्रदेश में केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि के अंतर्गत दो सड़कों को स्वीकृति मिली है जिसमें यह सड़क भी शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि इस सड़क के कार्य को 2 वर्ष के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा और गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में सड़क व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए प्राथमिकता से कार्य किए जा रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि कियोड़ से मालवा सम्पर्क सड़क में 4.05 करोड़, समोट से मनुथा मार्ग पर 4.22 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की जा रही है जब कि टुन्डी-बनेट व सिहुंता-जोलना सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिए 12.30 करोड़ व्यय होगें ।
उन्होंने कहा कि भाटियात क्षेत्र के उपमंडल चुवाड़ी के तहत भूस्खलन प्रभावित कालीघार एवं नरगड़ा घार सहित विभिन्न दस चयनित स्थलों में आपदा न्यूनीकरण कार्यों के लिए 209 करोड़ की कार्य योजना तैयार की गई है जिसे जल्द ही अमली जामा पहनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात के लोगों की समस्याओं के समाधान और मूलभूत सुविधाओं के लिए उनकी आवश्यकता और आकांक्षाओं के अनुरूप प्रतिबद्धता से कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2027 तक हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसके लिए वह कृत संकल्प है।इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत बिन्ना के 14 लाख से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने स्थानीय लोगों द्वारा रखी गई मांगों को भी पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

इसके उपरान्त विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये।इस दौरान एसडीएम पारस अग्रवाल,अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, जल शक्ति विभाग राजेश मोगरा, विद्युत राजीव ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, विद्युत पंकज राठौर, कार्यकारी अधिकारी डलहौजी नगर परिषद राखी कौशल, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, नगर पंचायत चुवाड़ी उपाध्यक्ष सुरेंद्र चाडक, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय कंवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण चंद चेला,आरओ संजीव कुमार, प्रधान सिहुंता अनिल शर्मा ,कामला पंचायत प्रधान अनुराधा धीमान,प्रधान ग्राम पंचायत बिन्ना रविन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *