January 4, 2025

मैहला को जोड़ा जाएगा सीवरेज सुविधा से, व्यय की जाएगी 8 करोड रुपए की धनराशि- कुलदीप सिंह पठानिया

0

चंबा / 7 नवंबर / न्यू सुपर भारत

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि ग्राम पंचायत मैहला को सीवरेज सुविधा के साथ जोड़ा जाएगा। जल्द ही इस योजना के निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।यह बात विधानसभा अध्यक्ष ने आज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैहला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए करते हुए कही।
कार्यक्रम में सदर विधायक चंबा नीरज नैय्यर भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता का आधार होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल में अनुशासन, परिश्रम की आदत बनानी चाहिये ताकि इसका लम्बे समय तक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा उसी के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की और अग्रसर है। उन्होंने यह भी कहा कि मैहला स्कूल के अतिरिक्त भवन के निर्माण कार्य को एक माह के भीतर शुरू कर दिया जाएगा।उन्होंने भरमौर विधानसभा क्षेत्र के गैर जनजातीय क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि मैहला से भगयार सड़क मार्ग के निर्माण कार्य में 8 करोड रुपए की धनराशि व्यय की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस सड़क मार्ग पर रावी नदी के ऊपर 3 करोड़ 72 लाख की लागत से 68 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है ।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मैहला से चढ़ी मार्ग पर मेटलिंग व टायरिंग का कार्य प्रगति पर है। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि मैहला क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए लगभग 65 लाख रुपए की धनराशि व्यय की जा रही है।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य रंजना शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया।

इस मौके पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यातिथि ने 31 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए ।

विधानसभा अध्यक्ष ने सुनी जन समस्याएं

इसके उपरान्त विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये।इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने मैहला में जालपा माता मंदिर में शीश नवाया और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष का गर्म जोशी से स्वागत भी किया।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य व निदेशक हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ललित ठाकुर, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के निदेशक एवं प्रदेश युवा कांग्रेस महामंत्री सुरजीत भरमौरी, उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव,एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, जल शक्ति विभाग राजीव मोगरा, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रवेश ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष उमेश ठाकुर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में विद्यार्थी और लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *