चंबा / 6 नवंबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि ज़िला में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के तहत लंबित सभी एफसीए (वन संरक्षण अधिनियम) अनुमति मामलों संबंधित विभाग आपसी समन्वयन स्थापित कर समयबद्ध तौर पर समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए।उपायुक्त आज वन विभाग के तत्वावधान में वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) से संबंधित मामलों की समीक्षा को लेकर सम्मेलन हाल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे ।
उन्होंने विभागीय प्रक्रिया में तेजी लाने को लेकर अंतर विभागीय समन्वय आधारित कार्य -गतिविधियों की आवश्यकता पर भी बल दिया है। बैठक में विभाग बार विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा भी की गई । अनुमति मामलों के तहत वर्तमान स्थिति, लंबित होने के कारण और उसके समाधान को लेकर उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए ।
इस दौरान वन मंडल अधिकारी चंबा कृतज्ञ कुमार, डलहौजी रजनीश महाजन, भरमौर डॉक्टर कुलदीप सिंह, अधिशांशी अभियंता लोक निर्माण विभाग भरमौर मीत कुमार, तीसा जोगिंदर कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।