December 28, 2024

प्रदेश वासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं, मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ्य होने की भी कामना की

0

चम्बा / 28 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि महर्षि वाल्मीकि ने महाकाव्य रामायण की रचनाकर लोगों को कर्तव्य-प्रणायता एवं सत्य का मार्ग दिखलाया है ।वे आज महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वाल्मीकि कल्याण सभा बकलोह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाग लेते हुए बोल रहे थे ।महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भगवान राम का साक्षात्कार लोगों के समक्ष महर्षि ने आदिकाव्य रामायण की रचना कर किया । इसके बाद दुनिया भर में इसी ग्रन्थ के आधार पर भगवान श्री राम के चरित्र को रचा गया।

साथ में उन्होंने प्रदेश वासियों को वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि आज हम महर्षि वाल्मीकि के पावन जन्मोत्सव को मना रहे हैं। वर्तमान परिपेक्ष में समाज में पूर्ण समरसता के लिए यह भी अति आवश्यक है कि लोग भगवान श्री राम के दिखाएं रास्ते पर चले ।इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष का मंदिर परिसर में पहुंचने पर वाल्मीकि कल्याण सभा की ओर से भव्य स्वागत स्वागत किया गया।कुलदीप सिंह पठानिया को वाल्मीकि कल्याण सभा के प्रमुख राकेश सिंधु ने शाल, टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इसके बाद उन्होंने महर्षि वाल्मीकि मंदिर परिसर में ध्वाजारोहण किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू के जल्द स्वस्थ होने की कामना की व समस्त प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना व हवन किया।लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने यह भी कहा कि सेना छावनी परिषद बकलोह के अधीन के1/4 व 2/4 बाजार के रिहायशी इलाकों अलग कर साथ लगती ग्राम पंचायतों में जल्द शामिल किया जाएगा और इस क्षेत्र का भी विकास सुनिश्चित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे |

कुलदीप सिंह पठानिया ने वाल्मीकि सभा को अपनी ऐच्छिक निधि से 51 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की ।उन्होंने इस दौरान उत्कृष्ट कार्यो के लिए वाल्मीकि सभा के सदस्यों व कलाकारों को भी सम्मानित किया ।
इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकांश का मौके पर मौजूद अधिकारियों को निपटारा सुनिश्चित बनाने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय कंवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण चंद्र चेला,महासचिव वाल्मीकि कल्याण सभा अजय कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत घटासनी विजय कुमार एसडीएम पारस अग्रवाल, अधिशासी अभियंता हर्ष पुरी, राकेश ठाकुर, पंकज राठौर, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *