November 24, 2024

ऐतिहासिक चंबा चौगन में अंडर-19 छात्र वर्ग राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

0

चंबा / 20 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

सदर विधायक नीरज नैय्यर ने आज चार दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-19 छात्र वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का ऐतिहासिक चौगान में विधिवत समापन किया।प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक नीरज नैय्यर ने खेल के महत्व पर बल देते हुए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के सफल जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल की अहम भूमिका रहती है। खेलकूद गतिविधियों से प्रत्येक व्यक्ति शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहता है तथा अनुशासन की भावना उत्पन्न होती है।

उन्होंने विभिन्न खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने यह भी कहा कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 66 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए भी चयन हुआ है उन्होंने उन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलकूद गतिविधियों को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। 

गौरतलब है कि राज्य स्तरीय अंडर-19 छात्र वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों के 324 खिलाडियों ने भाग लिया जिसमें स्पोर्ट्स हॉस्टल रोहडू भी शामिल रहा।राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुश्ती में हमीरपुर, टेबल टेनिस में कांगडा और फुटबॉल में उना ओवरऑल विजेता रहा। 

इस अवसर पर सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा अधिकारी कमला ठाकुर, प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार, पर्यवेक्षक सुमन चौहान, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करतार सिंह ठाकुर, महासचिव नरेश राणा, पार्षद जीवन सालरिया, पार्षद खालिद मिर्जा, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक परीक्षित शर्मा, राकेश कुमार और राज कुमार, कोचज व रेफरी सहित काफी मात्रा में लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *