भरमौर / 13 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने आज भरमौर प्रवास के दौरान होली में वन विभाग व वन निगम के विभिन्न पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की ।उन्होंने वन विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि सूखे पेड़ों की मार्किंग जल्द की जाए ताकि लाट को समय पर वन निगम को सौंपा जा सके।
होली दौरे के दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर रावी नदी के किनारे जमा ट्रिफ्टबुड को शीघ्र नीलामी हेतू विक्रय डिपो को भेजने हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए।इसके उपरान्त उन्होंने ज्युरा तथा भरमौर के टिम्बर लाट का निरिक्षण भी तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान । इस अवसर पर मंडलीय प्रबंधक रघुराम मानव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।