November 25, 2024

राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत 6 दिवसीय क्षमता निर्माण शिविर संपन

0

पांगी / 11 अक्टूबर  / न्यू सुपर भारत

राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत, पशुपालन विभाग पांगी के तत्वावधान में आयोजित 6 दिवसीय क्षमता निर्माण शिविर का समापन समारोह आज पशु चिकित्सालय किलाड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम पांगी रमन घरसंगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शिविर में घाटी के  20 पशुपालको ने भाग लिया। इस दौरान पशुपालकों को गाय पालन, कुकूट पालन,भेड व बकरी पालन के बारे में वैज्ञानिक तोर तरीके व पशुपालन को व्यवसायिक तरीके से अपनाने के बारे प्रशिक्षण के साथ साथ जागरूक भी किया गया। 

आयोजित किए गए शिविर में घाटी के पशुपलकों को प्रोजेक्टर  के माध्यम से पशुओं में फैलने वाली विभिन्न बीमारियों और उनकी रोकथाम व पशुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत पशुपालकों को घाटी में विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए गए  कुकुटपालन फार्म का दौरा भी करवाया गया।

इस दौरान सहायक निदेशक पशुपालन विभाग  डॉ सुरेंदर ठाकुर, कार्यकारी वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश कुमार व पशु चिकत्सा अधिकारी डॉ अनिल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *