जिला में संचालित पुस्तकालयों के बेहतर प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठकर आयोजित
चंबा / 3 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत एसजेवीएन लिमिटेड के सौजन्य से अपना पुस्तकालय मुहिम के अंतर्गत संचालित 18 पुस्तकालयों के बेहतर प्रबंधन को लेकर उप मंडल दंडाधिकारियों के साथ सम्मेलन कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने कार्यशील पुस्तकालयों में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जो पुस्तकालय किसी कारण वश सुचारू रूप से नही चल रहे या पुस्तकालय में बच्चों की संख्या कम है वहां पर संबंधित क्षेत्र में एसडीएम युवाओं को करियर काउंसलिंग शिविर के माध्यम से पुस्तकालय के महत्व के बारे में जागरूक करना सुनिश्चित बनाएं ताकि उस पुस्तकालय में युवाओं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अधिक से अधिक उपयोग कर सके।
उपायुक्त ने कहा कि पुस्तकालय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक बेहतर माध्यम है जहां से विद्यार्थी अच्छी प्रतियोगी पुस्तकों के माध्यम से विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी बेहतरीन ढंग से कर सकतें है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि विद्यार्थी अधिक से अधिक पुस्तकालय का उपयोग कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें।
उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि एसडीएम स्वयं पुस्तकालयों में जाकर उसकी वर्तमान स्थिति का जायजा लें। उन्होंने कहा सभी पुस्तकालयों में पढ़ाई को लेकर उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि युवाओं को पढ़ाई से संबंधित किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
अपूर्व देवगन ने कहा कि इसके अलावा सभी पुस्तकालयों में “अपना पुस्तकालय” का लोगो लगवाना भी सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने पुस्तकालय में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं के अलावा सफाई का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला योजना अधिकारी गौतम शर्मा, सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, डलहौजी अनिल भारद्वाज, भटियात पारस अग्रवाल, सलूणी नवीन कुमार मौजूद रहे।