December 22, 2024

लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत नियंत्रण कक्ष सुचारू-मुकेश रेपसवाल

0

चंबा / 10 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ने मुकेश रेपसवाल ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024  के तहत आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाने को लेकर ज़िला एवं सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में  नियंत्रण कक्ष तत्काल प्रभाव से सुचारु  किए गए हैं। 

मतदान प्रक्रिया की जानकारी और आदर्श आचार संहिता से संबंधित किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए  इन नियंत्रण कक्ष में  तैनात  अधिकारियों से संपर्क  किया जा सकता है । 

ज़िला स्तरीय नियंत्रण कक्ष को ज़िला राजस्व अधिकारी के कार्यालय में स्थापित किया गया है । जगदीश संख्यान ज़िला राजस्व अधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का लैंडलाइन फोन नंबर 01899-222518 एव्ं टोल फ्री नंबर 1950 तथा मोबाइल फोन नंबर 8219391569 और 9418037361  रहेगा। 

 चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत  एसडीएम कार्यालय चंबा में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष  के प्रभारी के रूप में विकास  चौणा अधीक्षक  श्रेणी द्धितीय को नियुक्त किया गया है।  नियंत्रण कक्ष का लैंडलाइन फोन नंबर 01899-222278 तथा मोबाइल फोन नंबर 7018181162  रहेगा । 

चुराह  विधानसभा क्षेत्र के तहत  खंड विकास अधिकारी कार्यालय  तीसा में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।  नियंत्रण कक्ष का लैंडलाइन टेलीफोन नंबर 01896-295115 तथा मोबाइल फोन नंबर 7018199440 रहेगा तथा  बलदेव ठाकुर अधीक्षक  श्रेणी द्धितीय को  प्रभारी नियुक्त किया गया है । 

इसी तरह भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत  भरमौर तथा  पांगी क्षेत्र के लिए दो अलग-अलग नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।  इनमें भरमौर क्षेत्र के लिए  अनिल भाटिया नायब तहसीलदार को प्रभारी नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष लघु सचिवालय पट्टी में स्थापित किया गया है।  नियंत्रण कक्ष का लैंडलाइन टेलीफोन नंबर 01895-225027 तथा मोबाइल नंबर 9805444712 रहेगा।  पांगी क्षेत्र के लिए नियंत्रण कक्ष एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना कार्यालय किलाड़ में रहेगा। 

ललित नारायण सहायक अनुसंधान अधिकारी  अधिकारी को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नियुक्त किया गया है। 

नियंत्रण कक्ष का लैंडलाइन टेलीफोन नंबर 01897-242221 तथा मोबाइल फोन नंबर 9418420277 रहेगा। 

डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत नियंत्रण कक्ष एसडीएम कार्यालय सलूणी  में स्थापित किया गया है। महेंद्र सिंह अधीक्षक श्रेणी द्धितीय को प्रभारी नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष का लैंडलाइन   टेलीफोन नंबर 01896-233122 तथा मोबाइल फोन नंबर 9805677707 रहेगा। 

भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत  एसडीएम कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।  नियंत्रण कक्ष का लैंडलाइन   टेलीफोन नंबर 01899-266455 तथा मोबाइल फोन नंबर 7807788495 रहेगा और पवन कुमार अधीक्षक श्रेणी द्धितीय  को प्रभारी नियुक्त किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *