मिशन 414 के तहत चुराह विधानसभा क्षेत्र जागरूक किए जा रहेमतदाता – शशि पाल शर्मा
चंबा / 2 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की सहभागिता में वृद्धि के लिए जिला चंबा में निर्वाचन विभाग द्वारा निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्वीप टीमें गठित की गई है यह टीमें ऐसे क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं जहां पर पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान 60% से कम मतदान हुआ है इस कड़ी में जिला चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र में भी स्वीप टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लगातार क्षेत्र वासियों को मतदान के प्रति जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम चुराह शशि पाल शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2024 को स्वीप से संबंधित आयोजित बैठक में स्वीप कमेटी द्वारा इस दिशा में किया जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। शशि पाल शर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के लिए ऐसे मतदान केंद्रो को प्राथमिकता दी जा रही है जहां पर पूर्व के लोकसभा चुनावों में मतदान की प्रतिशतता कम रही है। शशि पाल शर्मा ने बताया कि इस दिशा में स्वीप टीम के माध्यम से शुरू किए गए प्रयासों को निरंतर जारी रखते हुए आगामी 5 अप्रैल को 67-ज्यूरी मतदान केंद्र में, 9 अप्रैल को 26-साहू मतदान केंद्र में, 23 अप्रैल को 86-करेरी मतदान केंद्र में, 25 अप्रैल को 68- देहरा मतदान केन्द्र में तथा 28 अप्रैल को 66- मौआभरनी मतदान केंद्र में क्षेत्रवासियों को लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया जाएगा।