विधायक नीरज नैय्यर ने चंद्रशेखर मंदिर साहू में की पूजा-अर्चना
चंबा / 8 मार्च / न्यू सुपर भारत
विधायक नीरज नैय्यर ने आज ग्राम पंचायत साहू पदर में स्थित प्रसिद्ध- ऐतिहासिक चंद्रशेखर मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपस्थित होकर पूजा- अर्चना कर जिला वासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए नीरज नैय्यर ने कहा कि चंद्रशेखर मंदिर भगवान शिव जी का प्रसिद्ध मंदिर है। यहां समस्त जिला वासियों की भावनाएं प्रत्यक्ष रूप से महादेव भोलेनाथ के साथ जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष मंदिर में आयोजित होने वाले जातर मेल को प्रदेश सरकार द्वारा जिला स्तरीय मेला घोषित किया है जो हम समस्त जिला वासियों के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने क्षेत्र वासियों को इसकी शुभकामनाएं भी दी।
विधायक ने भगवान चंद्रशेखर मंदिर के मंदिर के गुंबद निर्माण के लिए 3 लाख रुपए और चंद्रशेखर भजन मंडली को बीस हज़ाए रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान चंद्रशेखर मंदिर कमेटी और स्थानीय लोगों ने गर्म जोशी के साथ विधायक का स्वागत किया तथा साहू जातर मेल को जिला स्तरीय बनने पर उनके सफल प्रयास के लिए आभार भी जताया।
इस अवसर पर विधायक की धर्मपत्नी भारती नैय्यर, प्रधान ग्राम पंचायत साहू पूजा शर्मा, महासचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लियाकत अली, अधिवक्ता कपिल भूषण, अध्यक्ष मंदिर कमेटी अदीप चौना व महालेखाकार भानु सूर्य सहितबड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।